PANKAJ DHEER DEATH : मशहूर अभिनेता पंकज धीर का निधन, ‘महाभारत’ के कर्ण ने कहा दुनिया को अलविदा

महाभारत के कर्ण नही रहे, अभिनेता पंकज धीर का कैंसर से निधन
मुंबई / भारतीय टेलीविजन के दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का बुधवार सुबह निधन हो गया। बी.आर. चोपड़ा के प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले पंकज धीर का देहांत आज सुबह 11:30 बजे हुआ। वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।
उनकी मौत की पुष्टि उनके सह-कलाकार और ‘महाभारत’ में अर्जुन की भूमिका निभाने वाले फिरोज खान ने सोशल मीडिया पर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा — “एक सज्जन व्यक्ति ने दुनिया को अलविदा कह दिया। आपकी बहुत याद आएगी दोस्त पंकज धीर।”
जानकारी के अनुसार, पंकज धीर कैंसर का इलाज करा रहे थे। कुछ समय पहले वे इस बीमारी से उबर चुके थे, लेकिन हाल ही में यह दोबारा फैल गया था। उपचार के दौरान उनकी एक बड़ी सर्जरी भी हुई थी। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4:30 बजे मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में किया गया।
पंकज धीर को ‘महाभारत’ के अलावा ‘चंद्रकांता’, ‘द ग्रेट मराठा’, ‘युग’ और ‘बढ़ो बहू’ जैसे धारावाहिकों में शानदार अभिनय के लिए याद किया जाता है। उन्होंने फिल्मों में भी दमदार भूमिकाएँ निभाईं — जिनमें ‘सड़क’, ‘सोल्जर’ और ‘बादशाह’ प्रमुख हैं।
साल 2006 में उन्होंने अपने भाई सतलुज धीर के साथ मिलकर मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में आधुनिक शूटिंग सुविधा केंद्र ‘विसेज स्टूडियोज’ की स्थापना की थी। वहीं 2010 में उन्होंने एक अभिनय अकादमी की शुरुआत की, जहाँ अनुभवी अभिनेता गुफी पेंटल प्रमुख के रूप में जुड़े थे। पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर भी फिल्म अभिनेता हैं, जिन्होंने ‘जोधा अकबर’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों में अपनी पहचान बनाई। उनके निधन से बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैंस और सह-कलाकार सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
कर्ण के समान कर्मशील, सरल और सज्जन अभिनेता को श्रद्धांजलि — पंकज धीर हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।