Pune Bridge Collaps : इंद्राणी नदी पर बना पुल टूटा, 20-25 लोग बहे, 5 लोगों की मौत की खबर

बड़ी खबर
Pune Bridge Collaps : महाराष्ट्र के पुणे से एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल अचानक टूटकर गिर गया। हादसे के वक्त पुल पर कई लोग मौजूद थे, जिनमें से करीब 20 से 25 लोगों के नदी में बह जाने की आशंका जताई जा रही है। अब तक 5 लोगों की मौत की खबर है। इस हादसे ने क्षेत्र में अफरातफरी और शोक का माहौल पैदा कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब 3:40 बजे हुआ, जब लोग कुंड मॉल इलाके में घूमने आए थे। पुल का आधा हिस्सा जैसे ही टूटा, उस पर खड़े लोग सीधे नदी की तेज धारा में गिर गए। बताया जा रहा है कि पुल के गिरते हिस्से के नीचे पत्थर भी थे, जिन पर गिरने से कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
स्थानीय प्रशासन, NDRF और पुलिस की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे लोगों की तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल काफी समय से जर्जर हालत में था, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं की गई। अब प्रशासन की लापरवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं।