छत्तीसगढ़

RAIPUR ROBBERY CASE : 65 लाख की डकैती मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार, पड़ोसी निकला मास्टर माइंड

Chhattisgarh

रायपुर / 11 फरवरी मंगलवार को राजधानी की पॉश कॉलोनी अनुपम नगर में वेलू परिवार के यहां दिन दहाड़े 65 लाख की डकैती को अंजाम देने वाले 10 आरोपीयों को दुर्ग और नांदगांव से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने रकम भी बरामद किया है।

बीते 48 घंटे की पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इसका मुख्य आरोपी, वेलू परिवार का पड़ोसी ही है। जो उनका रिश्तेदार भी है। और इस पड़ोसी को जमीन बेचने से मिली रकम वेलू परिवार के घर में होने की जानकारी थी। इनके बीच जमीन विवाद भी चल रहा था। और उसी ने अपने साथियों के साथ योजना बनाकर डकैती की। खुफिया इनपुट्स के आधार पर रायपुर पुलिस ने बीती देर रात आरोपियों को धरदबोचा। बताया जा रहा है कि डकैती की रकम का बंटवारा करने के लिए सभी आरोपी गुप्त ठिकाने पर छिपे हुए थे। जहां दबिश देकर सभी को गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें