
Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जहां नेशनल हाइवे 49 में तेज रफ्तार ट्रेलर ने आज सुबह बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में पिता और बेटी की मौत हो गई। ट्रेलर चालक मौके से वाहन के साथ फरार हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अकलतरा थाना क्षेत्र अमरताल गांव के पास ट्रेलर ने NH 49 पर एक मोटरसाइकिल को जोरदार ठोकर मार दी जिसमें सवार पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश से मौके पर चक्काजाम की स्थिति बन गई. वहीं ट्रेलर चालाक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया है।