
Accident
उत्तरप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बिजनौर में सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक कार तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा कर पकट गई। कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अमरोहा जिले के सरकड़ा गांव के रहने वाले बताये जा रहे है।

मिली जानकारी के मुताबिक, अमरोहा निवासी मेहरचंद सिंह केंसर की बीमारी से पीड़ित थे। काफी समय से उनका इलाज ऋषिकेश अस्पताल में चल रहा था। रामपुर में सिपाही के पद पर तैनात परमिंदर सिंह, भाई रत्न सिंह और मामा देवेंद्र सिंह के साथ पिता मेहर सिंह को डॉक्टर को दिखाने ऋषिकेश जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब 100 KM से ज्यादा की रफ्तार से कार नजीबाबाद थाना इलाके के नेशनल हाइवे 74 के गुनियापुर गांव के पास से गुजर रही थी। तभी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।
हादसे के बाद इलाके के लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार से घायलों को बाहर निकाला। हादसे के बाद मौके पर ही चारों की मौत हो गई। फिलहाल चारों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।





