JANJGIR CHAMPA NEWS : शराब पीने के लिए पैसे नही देने पर मारपीट करने वाले 2 आदतन बदमाश गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा / शराब पीने के लिए पैसा मांगने और नही देने पर अश्लील गाली-गलौच कर मारपीट करने वाले 2 आदतन बदमाश को शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अनुराग उर्फ लक्की यादव का थाना शिवरीनारायण के गुंडा बदमाश की सूची में नाम शामिल है। आरोपी स्वनिल यादव का भी अपराधिक रिकॉर्ड, हिस्ट्रीशीट तैयार कर गुंडा बदमाश खोलने की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आहत दिनांक 01 जुलाई 2025 को अपने साथी के साथ लोहर्सी चखना दुकान के पास बैठा था, उसी समय दोनों आरोपी प्रार्थी के पास गये और बोले कि हमे शराब पीना है शराब पीने के लिए पैसा दो जिस पर प्रार्थी बोला मेरे पास पैसा नही है, तो दोनों आरोपी अश्लील गाली-गलौच करते हुए, जान से मार देने की धमकी देकर आरोपी स्वपनिल यादव ने डण्डा से और अनुराग ने हाथ मुक्का से मारपीट किए. जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 255/25 धारा 119(1), 296, 351 (3), 115(2), 3(5) bNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी स्वपनिल यादव और अनुराग उर्फ लक्की यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. स्वपनिल यादव उम्र 21 साल निवासी खरौद थाना शिवरीनारायण
2. अनुराग उर्फ लक्की यादव उम्र 24 साल निवासी खरौद थाना शिवरीनारायण