JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : घर छोड़ने का झांसा देकर नाबालिग से दैहिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / जिले के जांजगीर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दैहिक शोषण का मामला सामने आया है। जांजगीर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 30 मई 2025 रात लगभग 08.00 बजे आरोपी हेमंत साहू पीड़िता से बोला कि वह उसे बाइक से उसके घर छोड़ देगा. पीड़िता उसके झांसे में आकर बाइक में बैठ गई। आरोपी बाइक सुनसान जगह में ले गया. फिर डरा धमकाकर नाबालिग से जबरदस्ती दैहिक शोषण किया। सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध 523/2025 धारा 65 (1) 351(3) बीएनएस 04 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नबालिक पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए जांजगीर-चाम्पा एसपी विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तथा एएसपी उमेश कुमार कस्यप के मार्गदर्शन में आरोपी हेमत साहू उर्फ भोलू (24 वर्ष) निवासी पिसौद को उसके घर से पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।