
Chhattisgarh
सारंगढ़ / छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक स्कूल को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। 15 अगस्त तक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस मामले के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात आरोपी ने ब्लैकबोर्ड में 15 अगस्त तक स्कूल को बम से उड़ा देने की धमकी लिखी है। जिसके बाद स्कूल के प्रधान पाठक ने की थाने में मामले की शिकायत की है। शासकीय प्राथमिक शाला बोईरडीह का यह मामला बताया जा रहा है। वहीं, शिकायत के बाद बरमकेला पुलिस जांच में जुट गई है।