JANJGIR CHAMPA: जिला रोजगार कार्यालय में 24 दिसंबर को लगेगा प्लेसमेंट कैंप

रोजगार का सुनहरा मौका
जांजगीर-चांपा / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जांजगीर-चांपा द्वारा जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 24 दिसंबर 2025 को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लाईवलीहुड कॉलेज परिसर स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जांजगीर-चांपा में आयोजित होगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के दो नियोजक पेरेनियल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, महाराष्ट्र एवं कैरियर ट्री एच.आर. सॉल्यूशन प्रा. लिमिटेड, चेन्नई शामिल होंगे।
रिक्त पदों का विवरण
- डी.जी. ऑपरेटर – 30 पद
- ऑपरेटर – 100 पद
- ट्रेनी – 50 पद
- अप्रेंटिस – 40 पद
शैक्षणिक योग्यता
- ट्रेनी पद हेतु 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण
- अन्य पदों हेतु आईटीआई / डिप्लोमा (डीजल मैकेनिक, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन)
वेतनमान
₹13,000 से ₹22,176 प्रतिमाह (अन्य भत्तों सहित)
आयु सीमा
18 से 35 वर्ष
ट्रेनी एवं अप्रेंटिस पदों के लिए महिला अभ्यर्थी भी पात्र होंगे।
कार्य क्षेत्र
चयनित अभ्यर्थियों का कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में रहेगा। प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर-चांपा से संपर्क किया जा सकता है।





