छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित

05 दिसम्बर तक किए जा सकते हैं आवेदन

जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत अनुविभागीय अधिकारी (रा.) जांजगीर (तहसील अकलतरा एवं बलौदा) द्वारा विकासखंड बलौदा के ग्राम पंचायत अंगारखार (आईडी क्रमांक 542004005), करमा (आईडी क्रमांक 542004006), बिरगहनी बी (आईडी क्रमांक 542004012), हेड्सपुर (आईडी क्रमांक 542004035) एवं कण्डरा (आईडी क्रमांक 542004047) में संचालित होने वाली शासकीय उचित मूल्य दुकानों के आबंटन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 05 दिसम्बर 2025 निर्धारित है।

अनुविभागीय अधिकारी (रा.) जांजगीर (तहसील अकलतरा एवं बलौदा) ने बताया कि विकासखंड बलौदा अंतर्गत उपरोक्त ग्राम पंचायतों के स्व-सहायता समूह, ग्राम पंचायत, सेवा सहकारी समिति तथा अन्य इच्छुक संस्थाएँ निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं।

इच्छुक समूह/संस्थाओं को आवेदन पत्र के साथ समूह का पंजीयन प्रमाण पत्र, खाता स्टेटमेंट की छायाप्रति, तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे।

सभी आवेदन 05 दिसम्बर 2025, शाम 5 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) जांजगीर (तहसील अकलतरा एवं बलौदा) में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किए जाने हैं। निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button