छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : अवैध नशीली दवा बेच रहे 2 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा /  जिले के चांपा थाना क्षेत्र में अवैध नशीली टेबलेट बिक्री करने वाले 2 आरोपियों को  चांपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 493 नग अवैध नशीली टेबलेट alprazolam कीमती 1219/रुपए एवं बिक्री रकम 2270 रुपए जप्त किया है।

 

IMG 20250324 WA0281 1 scaled Console Crptech

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थ व जुआ पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में चांपा थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम के साथ रेड कार्यवाही किया गया।

थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक लड़का अवैध रूप से नशीली दवा बेच रहा है. सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके की ओर रवाना हुआ। जहां एक लड़का पुलिस टीम को देखकर भागने के फिराक में था, जिसे पुलिस टीम के द्वारा दौड़ा कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम राज सिन्हा बताया। जिसके कब्जे से 493 नग़ नशीली टैबलेट alprazolam को जप्त किया गया।

IMG 20250324 WA0280 scaled Console Crptech

आरोपी से बारीकी से पूछताछ करने पर चंद्र प्रकाश से नशीली दवा लेना बताया, जिस पर तत्काल पुलिस टीम के द्वारा सप्लायर चंद्र प्रकाश के घर दबिश दी गई, चंद्र प्रकाश से उक्त नशीली टैबलेट के संबंध में पूछताछ करने पर पुलिस टीम को घुमाता रहा बारीकी से पूछताछ करने पर उसने और राज सिंह को टैबलेट बेचना स्वीकार किया और बिक्री रकम 3500/₹ में से कुछ रकम खर्च कर ना बताया आरोपी के कब्जे से 2270/ रुपए जप्त किया गया दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। थाना चम्पा पुलिस टीम के द्वारा अवैध कार्य करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

आरोपियों के नाम

01- राज सिंह उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रमांक 26 जगदल्ला चांपा थाना चांपा

02- चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू कुम्हार उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 26 जगदल्ला थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा*

Related Articles

Back to top button