जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA : विकासखंड शिक्षा अधिकारी का शैक्षिक समन्वयको ने किया स्वागत

JANJGIR CHAMPA

जांजगीर चांपा / पामगढ़ ब्लॉक के नव नियुक्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहन लाल कौशिक जी का स्वागत शैक्षिक समन्वयको के द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर किया गया इस अवसर पर कौशिक जी ने कहा कि विकासखंड मे शिक्षा की गुणवत्ता में प्रगति और सुधार हेतु हम सभी की पूर्ण भागीदारी आवश्यक है। शासन से हम जिस कार्य के लिए वेतन लेते है उस कार्य को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करना हम सभी का कर्तव्य है।

IMG 20231129 WA0006 Console Crptech

इस अवसर पर शैक्षिक समन्वयक सोनम तिवारी, निधिलता जायसवाल सत्येंद्र सिंह चंदेल, टेकराम कुर्रे, वीरेंद्र कश्यप, खमेश्वर बंजारे, भगवत खन्ना, चन्द्रमोहन तिवारी, महेन्द्र साहु, अजय मरावी, शिव् शंकर सिदार, दिनेश साहू एवं शिक्षकगण बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें