
Chhattisgarh News
नारायणपुर / जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने मंदिर में पूजा करने गए भाजपा नेता की बेरहमी से हत्या कर दी है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की सुबह भाजपा नेता कोमल मांझी शीतला मंदिर पूजा करने गए थे इसी दौरान नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर भाजपा नेता कोमल मांझी को मौत के घाट उतार दिया है। घटना स्थल पर नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है। वहीं नक्सलियों के निशाने पर और भी ग्रामीणों का नाम है।
नक्सलियों ने भाजपा नेता कोमल मांझी को आमदई खदान को लेकर पहले भी चेतावनी दी थी। आपको बतादें कि इससे पहले भी नक्सलियों ने चार से अधिक भाजपा नेताओं की हत्या कर चुके हैं।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी है।