News

छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, झांसी स्टेशन पर खाली कराई गई पूरी ट्रेन

रायपुर / छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रांति में बम की सूचना ने झांसी स्टेशन में हड़कंप मचा दिया। दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग (छत्तीसगढ़) जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति में देर-रात बम रखे होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया. जिसके बाद ट्रेन को झांसी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात दिल्ली कंट्रोल रूम में किसी ने फोन करके छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति ट्रेन में बम होने की सूचना दी। ट्रेन के झांसी स्टेशन पहुंचते ही पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ, डॉग स्क्वायड और बम निरोधी दस्ते ने मोर्चा संभालते हुए सबसे पहले ट्रेन के सभी कोच को तुरंत खाली कराया। यहां तक कि यात्रियों के सामान को भी प्लेटफॉर्म पर उतारा गया। इसके बाद पूरी ट्रेन में सर्च ऑपरेशन चलाकर जांच-पड़ताल की।

ट्रेन के एससी कोच बी-वन में तीन डिब्बे लावारिस मिले। राहत की बात ये थी कि इसमें भी कुछ नहीं मिला। करीब 50 मिनट तक चले सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को कोई भी संदिग्ध वस्तु या बम नहीं मिला। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। यात्रियों के सामान और पूरी ट्रेन की तलाशी लेने के बाद झांसी से ट्रेन को आगे के सफर के लिए रवाना किया गया।

Related Articles

Back to top button