छत्तीसगढ़

SAKTI : सेजेस हसौद में तीन दिवसीय शालेय क्रीड़ा उत्सव का हुआ शुभारंभ

Chhattisgarh

सक्ती / स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल हसौद में तीन दिवसीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 02 जनवरी से 04 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है शालेय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ माता सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत हसौद के सरपंच प्रतिनिधि मनबोध साहू ने किया।

IMG 20250102 WA0336 1 Console Crptech

क्रीड़ा शिक्षक सोहन यादव ने आयोजन को रेखांकित करते हुए बताया कि महिला ,पुरुष कबड्डी, गोलफेंक, दौड़, कैरम, लूडो, खोखो वॉलीबॉल, शतरंज, ऊंची कूद, लंबी कूद सहित विभिन्न खेल इस तीन दिवस में आयोजित होगा।इस बीच विद्यालय के प्राचार्य गिरधारी नारायण साहू ने मुख्य अतिथि साहू का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल कूद विद्यार्थियों के लिए जरूरी है जिससे विद्यार्थियों की प्रतिभा की पहचान के साथ ही उनका सर्वांगीण विकास किया जा सके।

अरुण कुमार जायसवाल व्याख्याता ने कहा कि विद्यार्थियों में इस प्रकार के आयोजन से खेल भावना का विकास होता है। मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि मनबोध साहू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए तथा मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में शारीरिक शिक्षा का होना महत्वपूर्ण होता है जिससे उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को पहचाना जा सकता है। आयोजन में शिक्षक शिक्षिकाओं सहित विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी निभाई

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें