Tanishq Showroom Robbery : तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े 25 करोड़ की लूट, मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल

बड़ी खबर..
आरा / बिहार के आरा जिले मे दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है, जब 6 बदमाशों ने तनिष्क ज्वैलरी शोरूम में घुसकर करीब 25 करोड़ रुपये की ज्वैलरी लूट ली। यह घटना शोरूम के कर्मचारियों और ग्राहकों के सामने हुई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, शोरूम में घुसे बदमाशों ने कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया और ज्वैलरी की बड़ी मात्रा में लूटपाट की। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले लुटेरे मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीछा करते हुए बदमाशों का एनकाउंटर किया, जिसमें दो बदमाश विशाल गुप्ता और कुणाल कुमार घायल हो गए। दोनों को गोली लगी, और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हालांकि, लूटी गई ज्यादातर ज्वैलरी 4 बदमाश लेकर भागने में सफल हो गए।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए सघन जांच और छापेमारी शुरू कर दी है। इस घटना ने आरा में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गया है।