SEXTORTION BUSTED : सेक्सटॉर्शन का भंडाफोड़, प्रेमजाल में फंसाकर लाखों की उगाही करने वाली 2 महिलाएं गिरफ्तार

जयपुर / राजधानी जयपुर की चित्रकूट थाना पुलिस ने एक सेक्सटॉर्शन रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। यह महिलाएं अमीर लोगों से दोस्ती कर उन्हें प्रेमजाल में फंसाती हैं. फिर अपनी मर्जी से उनके साथ होटलों में ठहरती हैं और बाद में दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपए की डिमांड करती हैं।
ये महिलाएं पीड़ितों से 50 लाख रुपए की डिमांड करतीं और किस्तों में भुगतान करने के लिए बाकायदा स्टाम्प पेपर लिखवातीं और खुद भी स्टाम्प पर शपथ पत्र देती कि रुपए देने पर वह पुलिस को शिकायत नहीं करेंगी। इन महिलाओं ने जयपुर के दो लोगों से लाखों रुपए वसूल लिए. आखिरकार इन दोनों पीड़ित लोगों के एक दोस्त की सूझबूझ से मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने दोनों महिलाओं मीतू पारीक (47) निवासी विद्युत नगर चित्रकूट और इंदु वर्मा (47) निवासी रामगंज, अजमेर को गिरफ्तार कर लिया।
जयपुर (पश्चिम) डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि 13 जून को परिवादी ने चित्रकूट थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाया कि 22 मई को उसके दो दोस्तों ने पांच लाख रुपए महिला को देकर आने को कहा उनके कहे अनुसार वह रकम उसके घर पर देकर आ गया। शक होने पर उसने दोनों दोस्तों से पूछा तो पता चला कि 21 मई की रात को वह दोनों महिलाओं के साथ एक होटल में रुके थे। दोनों उनके साथ सहमति से रुकी थीं. बाद में दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की डिमांड करने लगीं। रकम की पहली किस्त के रूप में दोनों ने पांच लाख रुपए उसके साथ भिजवाए थे. इसके बाद लगातार धमकियों के चलते दोनों ने लाखों रुपए आरोपी महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर किए हैं, लेकिन उनकी डिमांड बढ़ती जा रही थी. वे तीन लाख रुपए और मांग रही हैं. परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने चित्रकूट थाने में अपराध दर्ज कर जांच शुरू गई।
16 जून को परिवादी ने पुलिस को जानकारी दी कि दोनों महिलाओं और उनके दोस्तों के बीच सेक्सटॉर्शन की रकम के तीन लाख रुपए चेक से देना तय हुआ है। उन्होंने चेक लेकर वैशालीनगर स्थित एक कैफे में बुलाया है। इस जानकारी के आधार पर कैफे में सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए। जैसे ही दोनों महिलाएं कैफे में आई और चेक लिया पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। एक महिला के पर्स से 2.22 लाख रुपए की रकम भी बरामद की गई है। यह राशि वह दूसरी को देने वाली थी।
डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि दोनों महिलाएं अमीर लोगों से दोस्ती करती और उन्हें प्रेमजाल में फंसाती. इसके बाद खुद रजामंदी से उनके साथ होटल में रूकती हैं. इसके बाद दुष्कर्म का केस लगाने की धमकी देकर रुपए की डिमांड करती हैं।
आगे की जांच
पुलिस दोनों महिलाओं से पूछताछ कर रही है. इनके मोबाइल की जांच में कुछ और लोगों को भी शिकार बनाए जाने की जानकारी मिली है, पुलिस इस गैंग से जुड़े दूसरे लोगों, होटल स्टाफ और अन्य की तलाश कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह काम अकेले नहीं चल रहा था, इसमें पूरा गैंग शामिल हो सकता है. पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गैंग में और कौन-कौन शामिल हैं।