National

GUWAHATI AIRPORT NEWS : तेज बारिश और तूफान से एयरपोर्ट की छत का गिरा हिस्सा, कई उड़ाने डायवर्ट

Guwahati Airport

असम के गुवाहाटी एयरपोर्ट पर तेज बारिश और तूफान के कारण भारी नुकसान हुआ है। अचानक हुई तेज बारिश और तूफान से गुवाहाटी एयरपोर्ट की छत भरभराकर गिर पड़ी। घटना से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट स्टाफ से लेकर यात्रियों में भगदड़ मच गई। इसके कारण कुछ समय के लिए उड़ानें रोकनी पड़ीं और छह उड़ानों को दूसरी जगहों के लिए डायवर्ट करना पड़ा।

Guwahati Airport Roof Ceiling Breaks 1 Console Crptech

गुवाहाटी एयरपोर्ट के अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अचानक हुई तेज बारिश और तूफान से गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की छत का एक हिस्सा गिर गया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। पूरी स्थिति पर हम नजर बनाए हुए हैं, ऐसा इसलिए ताकि किसी भी यात्री को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। पहले की तरह ही फ्लाइट फिर से शुरू हो गई है।

अधिकारी ने आगे कहा कि तूफान के कारण अदाणी ग्रुप के नियंत्रण वाली फैसलिटी के बाहर ऑयल इंडिया परिसर में एक बड़ा पेड़ उखड़कर गिर गया। जिससे एयरपोर्ट को जोड़ने वाली एक सड़क पर अवरुद्ध पैदा हो गया, लेकिन टर्मिनल को ईधन की सुचारू आपूर्ति के लिए सड़क को तुरंत साफ कर दिया गया है।

अधिकारी ने आगे कहा कि, आउटलेट पाइप के ओवरफ्लो होने की वजह से एयरपोर्ट के अंदर पानी का रिसाव हो रहा है। उन्होंने कहा, बाहर की छत की सीलिंग का एक हिस्सा उड़ गया, हालांकि अब स्थिति सामान्य है। प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण कुल छह उड़ानें अगरतला और कोलकाता की ओर मोड़ दी गईं, परिचालन अब सामान्य हो गया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें