
Chhattisgarh
जांजगीर चांपा / जिले की अकलतरा पुलिस ने लूट कर हत्या करने का प्रयास करने वाले 03 नकाबपोश आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी महेन्द्र साहू निवासी अधियारी पाठ अकलतरा दिनांक 20.02.2025 को रात 09.30 बजे सिंघानिया पेट्रोल पंप से बाइक मे पेट्रोल भरवाकर सीसीआई रोड लाल चौक तरफ से अपने घर जा रहा था, वह राधा कृष्ण मंदिर के पास पहुंचा ही था कि तीन नकाबपोश बदमाशों ने महेंद्र साहू का बाइक रुकवाया और जबरजस्ती जेब में रखे 1500 रूपये को लूट लिये तथा तीनों हाथ मुक्का, धारदार हथियार और बेल्ट से जानलेवा हमला भाग गए की सूचना रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अज्ञात 03 नकाबपोश आरोपियों के विरूद्ध अपराध कमांक 61/2025 धारा 309(4),109,3(5) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जांजगीर-चांपा एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में अज्ञात आरोपीयो की अकलतरा पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में एएसपी उमेश कुमार व प्रदीप सोरी एसडीओपी जांजगीर के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी मुकेश्वर उर्फ मुकेश (उम्र 22 वर्ष), संतोष कुर्रे (21 वर्ष) एंव मनीष यादव (22 वर्ष) सभी निवासी कोटाडबरी चांपा को पकड़कर हिरासत मे लिया। घटना के संबंध में पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, चाकू और लूट के नगदी रकम 1020/रु को बरामद किया। आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, उप निरीक्षक बी.एल कोसरिया भूषण राठौर का सराहनीय योगदन रहा