जांजगीर चाम्पा

वीणा वादनी सरखों स्कूल के छात्राओं ने शरहद पर तैनात वीर सैनिकों के लिए सूबेदार मेजर के हाथों भेजी राखियां और चुटकी भर मिट्टी, स्नेह भरे संदेश भी भेजे

जांजगीर चांपा / शरहद पर तैनात वीर सैनिकों के लिए जिला मुख्यालय से लगे गांव सरखों के वीणा वादनी हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने राखियों के साथ चुटकी भर मिट्टी और ग्रीटिंग कार्ड भेजे हैं, जिसमें उनके लिए खास संदेश लिखे गए हैं।
भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार को कुछ दिन ही बाकी हैं। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। लेकिन, कई बार सीमा पर रहकर देश की रक्षा के लिए तैनात जवान रक्षाबंधन के पर्व पर अपनी बहनों के पास राखी बंधवाने नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में जवानों की कलाई सूनी ना रहे। इसके लिए सरखों के निजी स्कूल वीणा वादनी  के विद्यार्थियों ने बार्डर पर तैनात वीर सैनिकों के लिए राखियां और स्नेह भरे संदेश भेजें हैं।

IMG 20230814 WA0010 Console Crptech

इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन का पर्व बहन का भाई के प्रति स्नेह और भाई के बहन की सुरक्षा के प्रति एक वादे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं, जिसे राखी कहते हैं। मान्यता है कि राखी बांधकर बहन भाई की लंबी उम्र की कामना करती है तो वहीं भाई राखी को बहन की सुरक्षा का वादा मानते हैं। भाई बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं। ऐसे में राखी महज एक धागा नहीं, बल्कि भाई बहन के रिश्ते का प्रतीक होती है।

IMG 20230814 WA0007 Console Crptech

इसी परंपरा को बरकरार रखते हुए वीणा वादिनी सरखों के छात्राओं द्वारा बनाया गया राखी, चुटकी भर मिट्टी व चिट्ठी… सूबेदार मेजर को बॉर्डर पर तैनात हमारे सेनाओं के लिए भेजा गया।

 

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें