छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH CRIME NEWS : प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद / छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां पत्नी ने प्रेमी संग मिल पति को मौत के घाट उतार दिया। यह पूरा मामला पाण्डुका थाना क्षेत्र के कोपरा नगर पंचायत का है। यहां की रहने वाली 30 साल की प्रतिमा साहू अपने 35 साल के पति चुम्मन साहू की गांव के ही रहने वाले प्रेमी दौलत पटेल के साथ मिल कर हत्या कर दी। 25 जुलाई की रात दौलत ने चुम्मन को खूब शराब पिलाया, जब वह घर लौटा तो उसके साथ-साथ आया। पति को नींद लगा ही था कि पत्नी और प्रेमी ने तकिया से गला दबा कर वारदात को अंजाम दिया।

बता दे, कि वारदात के बाद कई घंटे तक मृत पति के साथ पत्नी बिस्तर में सोई रही थी. फिर नींद से जागने के बाद परिवार वालो को उठाई, हत्या के वारदात को छिपाकर मौत का कारण अत्यधिक शराब सेवन होना बताने कोई कसर नहीं छोड़ी। परिजनों ने भी बहु की बात मान कर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन बहु के नौटंकी को ससुर बिसेलाल भाप गया था. उसे 25 जुलाई की उस रात में बेटे के होश हवास की जानकारी थी। गांव के बिजली कर्मी दौलत के घर आवाजाही भी ससुर बिसेलाल को खटक रही थी।

दशगात्र खत्म होने के बाद बिसेलाल ने पाण्डुका थाना पहुंचकर बहु पर हत्या का आरोप लगाया. उसने कई वजह भी गिनाए। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेकर आरोपी प्रतिमा और प्रेमी दौलत को हिरासत में ले लिया। पहले तो साफ इंकार करते रहे पर पुलिस दोनों से अलग-अलग पूछताछ किया तो टूट गए और हत्या की बात कबूल कर लिया। पुलिस ने मामले के दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

वजह पूछने पर आरोपी महिला ने बताया कि उनकी शादी को 4 साल हो गए दो संतान भी है, पर पति आए दिन शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था. साल भर पहले गांव का मैकेनिक जब बिजली सुधार के लिए घर आया तो उसी के साथ आंखे चार हुई, और फिर मोहब्बत परवान चढ़ गया। दोनों के बीच अफेयर चल रहा था। दोनों ने पति की मौजूदगी में ही घर पर कई बार संबंध भी बनाए थे। कई बार पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था, जिसके बाद घर में विवाद होता रहता था।

Related Articles

Back to top button