JANJGIR CHAMPA : कलेक्टर जन्मेजय महोबे का सघन निरीक्षण, हेडसपुर की पहाड़ियों पर जल संरक्षण कार्यों की सराहना

Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने रविवार को जनपद पंचायत बलौदा के सुदूर ग्राम हेडसपुर और बक्सरा का दौरा किया। उन्होंने गांव की पगडंडियों और खेतों की मेड़ों से होकर हेडसपुर की पहाड़ियों पर पहुंचकर मनरेगा के तहत बनाए गए कंटूर ट्रेंच कार्यों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने जल संरक्षण के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पहाड़ी पर व्यापक स्तर पर पौधरोपण कर हरियाली बढ़ाई जाए, जिससे वर्षा जल संरक्षित हो और पर्यावरण सुदृढ़ बने। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कंटूर ट्रेंच निर्माण से पहले और बाद में जल संचयन की मात्रा का तुलनात्मक विवरण तैयार किया जाए।
पीएम आवास निर्माण पर विशेष फोकस
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री महोबे ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत हेडसपुर और बक्सरा पंचायतों में निर्माणाधीन और पूर्ण आवासों की प्रगति देखी। उन्होंने लाभार्थियों — गुडनिधि लाल, ईश्वर लाल, राजबाई, नोहर बाई, रमेश कुमार यादव और हरिराम से सीधा संवाद किया।
कलेक्टर ने स्पष्ट कहा —
“प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण गरीबों के जीवन स्तर सुधारने की सबसे अहम योजना है। हर पात्र परिवार को समय पर पक्का मकान मिले, यह शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निर्माण में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवास निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हों और लाभार्थियों की समस्याओं का समाधान मौके पर किया जाए।
क्यूआर कोड से मिली पारदर्शी जानकारी
हेडसपुर पंचायत भवन में लगे मनरेगा क्यूआर कोड को कलेक्टर ने स्कैन कर गांव के पिछले तीन वर्षों के सभी कार्यों की जानकारी देखी। स्क्रीन पर कार्यों की सूची, खर्च की गई राशि, भुगतान विवरण और लाभार्थियों की जानकारी प्रदर्शित हुई।
कलेक्टर ने कहा “यह पहल पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने का अभिनव कदम है। अब ग्रामीण खुद अपने मोबाइल से देख सकते हैं कि गांव में कौन-से कार्य हुए, कितना खर्च हुआ और किसे लाभ मिला।”
ग्रामीणों से संवाद और अन्य योजनाओं की समीक्षा
कलेक्टर ने ग्रामीणों से मिलकर पीएम आवास, शौचालय, जल जीवन मिशन की स्थिति जानी और पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को विलेज एक्शन प्लान तैयार करने और किसानों का एग्रीस्टेक पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, जनपद सीईओ रोहित नायक, सरपंच, सचिव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।