छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH CRIME NEWS : तंत्र-मंत्र के शक में भतीजे ने की बुआ की निर्मम हत्या

दिल दहला देने वाली वारदात

जशपुर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामुन जोबला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक युवक ने तंत्र-मंत्र के शक में अपनी ही रिश्ते की फूफू की टांगी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

images 2025 10 24T155453.510 Console Crptech

मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 21 अक्टूबर 2025 की शाम ग्राम जामुन जोबला निवासी पंकज पहाड़ी अपनी पत्नी सुखाड़ी पहाड़ी (40 वर्ष) के साथ पड़ोसी के घर हड़िया पीने गए थे। शाम करीब 5:30 बजे जब दोनों वापस लौट रहे थे, तो सुखाड़ी रास्ते में पेशाब करने के लिए रुकीं। उसी दौरान मृतका का रिश्ते का भतीजा मुकेश पहाड़ी (22 वर्ष) टांगी लेकर वहां पहुंचा और अचानक फूफू के गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।

बीच-बचाव करने पहुंचे फूफा पंकज पहाड़ी पर भी आरोपी ने हमला किया, जिससे उनके पैर में चोट आई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जब पंकज अपनी पत्नी के पास पहुंचे तो देखा कि उनके गले से खून बह रहा था और वह मृत हो चुकी थीं।

सूचना मिलने पर बगीचा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गले पर टांगी से हुए गहरे घाव के चलते अधिक रक्तस्राव बताया गया।

पुलिस ने रात भर सर्च ऑपरेशन चलाकर आरोपी मुकेश पहाड़ी को गांव के ही एक घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके बच्चों की तबीयत लंबे समय से खराब थी और उसे शक था कि उसकी फूफू ने तंत्र-मंत्र कर दिया है। इसी अंधविश्वास के चलते उसने हत्या की योजना बनाई और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टांगी और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button