स्पोर्ट्स

श्रीलंका में लहराया भारत का तिरंगा, वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में हल्क फिटनेस क्लब ने जीते 5 मेडल

वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जांजगीर के खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

जांजगीर-चांपा / जिले के हल्क फिटनेस क्लब ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर अपनी ताकत का लोहा मनवाया है।
श्रीलंका के कोलंबो में 27 से 30 नवंबर तक आयोजित वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में क्लब के दो जाबांज़ खिलाड़ियों शानू रॉय (ओपन कैटेगरी) और सूर्यभान कुमार (जूनियर कैटेगरी) ने मिलकर 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज जीतकर भारत को कुल 5 मेडल दिलाए हैं।

हल्क फिटनेस क्लब के इन खिलाड़ियों ने न सिर्फ भारत का तिरंगा लहराया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय पटल पर एक नया इतिहास भी रच दिया है। यह उपलब्धि पूरे खेल जगत के लिए गर्व का क्षण है।

क्लब का गौरव—कोचों की भूमिका सराहनीय

हल्क फिटनेस क्लब के कोच कैलाश वर्मा और किशन वर्मा के मार्गदर्शन में खिलाड़ी लगातार विभिन्न कैटेगरी—
पावरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग, मेंस एवं विमेंस मॉडलिंग,  फिटनेस मॉडलिंग, बॉडीबिल्डिंग में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं और जिले का नाम देश भर में ऊँचा कर रहे हैं।

भविष्य के लिए निरंतर प्रयास

हल्क फिटनेस क्लब परिवार लगातार नए प्रतिभागियों को तैयार करने और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। क्लब का उद्देश्य अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचाना है।

जनता से अपील

क्लब की ओर से आम नागरिकों से भी निवेदन है कि अपने बहुमूल्य समय में से कुछ समय व्यायाम के लिए अवश्य निकालें। हल्क फिटनेस क्लब, जांजगीर–चांपा में आपका सदैव हार्दिक स्वागत है।

Back to top button