Accident

Rourkela Plane Crash : राउरकेला में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोग घायल

Plane Accident

राउलकेला / ओडिशा के राउरकेला में शनिवार को एक छोटा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान इंडियावन एयर का था, जो भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा था। विमान में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें चार यात्री और दो पायलट शामिल थे। हादसे में सभी लोग घायल हो गए, हालांकि सभी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विमान ने भुवनेश्वर से उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के कुछ ही देर बाद राउरकेला से लगभग 10 किलोमीटर दूर जाल्दा इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पायलट ने तकनीकी खराबी के चलते आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन विमान सुरक्षित रूप से लैंड नहीं कर सका और नीचे गिर गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी की स्थिति सामान्य है और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।

बताया जा रहा है कि विमान को दोपहर 1:15 बजे राउरकेला एयरपोर्ट पर लैंड करना था, लेकिन उससे पहले ही यह दुर्घटना हो गई। फिलहाल नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

इस घटना के बाद एक बार फिर छोटे रूट की उड़ानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button