
Computer Operator Suspended
जांजगीर-चांपा / प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या पकरिया (ल) के धान खरीदी केन्द्र पकरिया (ल) में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर भावना सिंह के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा जिला स्तर पर गलत जानकारी देकर अवैध रूप से टोकन काटकर धान खरीदी का प्रयास किया गया। उक्त कृत्य को कर्मचारियों हेतु लागू सेवा नियम 2018 की कंडिका 17 के अंतर्गत गंभीर अपराध मानते हुए भावना सिंह को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि के दौरान संबंधित कर्मचारी को सेवा नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता समिति द्वारा देय होगा।





