Chhattisgarh News : जब SP जितेंद्र शुक्ला ने छेड़ा तराना “गुलाबी आँखे जो तेरी देखी”.. तो झूम उठे पुलिसकर्मी, कड़क IPS अफसर के इस अंदाज ने किया सबको हैरान
Chhattisgarh News
कोरबा / जिले में दूसरे चरण का मतदान शांति पूर्ण संपन्न कराने के बाद थकावट दूर करने प्रत्याशी जहां घरों में फुरसत के पल बिता रहे हैं। वहीं कोरबा पुलिस ने भी पुलिस अधिकारी और जवानों के लिए आफ्टर इलेक्टर पार्टी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संगीतमय रहा।
कार्यक्रम में लजीज खाने के साथ ही बकायदा गीत-संगीत की भी पूरी व्यवस्था थी। इस खुशनुमा माहौल में जब एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कराओके ट्रैक पर गुनगुना शुरू किया तो फिर माहौल और भी खुशनुमा हो गया। पुलिस अधिकारी और जवानों की मौजूदगी में एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कराओके ट्रैक पर गुलाबी “आंखे जो तेरी देखी….शराबी ये दिल हो गया” गाना गाकर पूरे माहौल को ही बदल दिया पुलिस अधिकारी और जवान भी उत्साहित नजर आए।
टीपी नगर में आयोजित एक निजी होटल में यह आयोजन किया गया था जहां जिले के थाना चौकी प्रभारी समेत अधिकारी मौजूद रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा कोरबा सीएसपी भूषण एक्का, दर्री सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया भी मौजूद थे। कार्यक्रम में कोरबा एसपी का बुके देकर स्वागत किया गया वहीं मंच पर उद्बोधन में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न होने पर जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी।