बुजुर्ग माता-पिता से हिस्सा बंटवारा और पैसों की मांग करते हुए मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चाम्पा/ 70 वर्षीय माता पिता से बटवारा और पैसे की मांग करने और डंडे से मारपीट करने वाले आरोपी को बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रामविलास पिता धनीराम पाटले 42 बछौद ने बलौदा थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके छोटे भाई मनहरण लाल पाटले ने शराब पीकर हमारे माता -पिता को मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए, घर आये और मुझे जमीन का बटवारा दो एंव शराब पीने के लिये पैसा दो की मांग करते हुये मां बहन की अशलील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का एंव डंण्डा से मारपीट कर चोंट पहुचाया पार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध धारा पंजीबध्द कर पार्थी को आयी चोंट का डाक्टरी परीक्षण कराया गया।
आरोपी मनहरण पाटले 38 के विरूध्द अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी, प्र.आर. 136 जगदीष अजय आर. हेमंत साहू ,संतोष रात्रे , श्याम भूषण राठौर का सराहनीय योगदान रहा।