ASRANI DEATH : मशहूर अभिनेता असरानी का निधन — ‘शोले’ के मशहूर जेलर ने दीवाली के दिन ली अंतिम सांस

‘शोले’ के मशहूर जेलर असरानी नहीं रहे — दीवाली के दिन 84 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
मुंबई / हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन असरानी का सोमवार दोपहर निधन हो गया। 84 वर्षीय असरानी बीते चार दिनों से मुंबई के आरोग्यानिधि अस्पताल में भर्ती थे। दोपहर करीब तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन के कुछ घंटे पहले ही उन्होंने अपने प्रशंसकों को दीवाली की शुभकामनाएं दी थीं।
असरानी का अंतिम संस्कार सोमवार शाम सांताक्रूज (पश्चिम) स्थित शास्त्री नगर श्मशान घाट पर शांतिपूर्वक किया गया। उनकी पत्नी मंजू असरानी ने बताया कि अभिनेता ने अपने जीवन के अंतिम क्षणों में कहा था कि वे कोई भीड़ या शोहरत नहीं चाहते, बस शांति से विदा लेना चाहते हैं। इसी कारण किसी भी फिल्मी हस्ती को सूचना नहीं दी गई।
असरानी ने 1960 के दशक में अभिनय की शुरुआत की थी और ‘शोले’ में उनके जेलर के किरदार ने उन्हें अमर कर दिया। उन्होंने ‘चुपके चुपके’, ‘छोटी सी बात’, ‘रफू चक्कर’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘फकीरा’, ‘हीरा लाल पन्नालाल’ जैसी फिल्मों में शानदार कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीता। राजेश खन्ना के साथ उनकी गहरी दोस्ती रही और दोनों ने मिलकर 25 फिल्मों में काम किया। 2000 के दशक में असरानी ने ‘हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘भागम भाग’, ‘चुप चुप के’ और ‘मालामाल वीकली’ जैसी हिट फिल्मों में यादगार अभिनय किया।
भारतीय सिनेमा ने आज एक ऐसा कलाकार खो दिया है जिसने अपने ह्यूमर, सादगी और अभिनय से पीढ़ियों तक लोगों को हँसाया।
— असरानी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि