Haddi Trailer Release: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) पिछले काफी लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हड्डी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। हाल ही में ‘हड्डी’ (Haddi Trailer) का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए हैं। बता दें कि इस फिल्म में एक्टर ने ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया है, फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। ‘हड्डी’ के ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui Film) एक महिला के रूप में दुश्मनों को धूल चटाते नजर आ रहे हैं। ‘हड्डी’ का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
‘हड्डी’ (Haddi Trailer) के ट्रेलर की शुरुआत नवाजुद्दीन सिद्दीकी के सीन से होती है, जिसमें वह कह रहे हैं, “पता है लोग हमसे क्यों डरते हैं, हमारा आशीर्वाद बहुत शक्तिशाली होता है और हमारा श्राप बहुत भयावह। जानते हो, उससे भी भयावह क्या होता है, हमाला बदला।” इस वीडियो के ट्रेलर में एक्टर में खूंखार रूप में नजर आ रहे हैं। ‘हड्डी’ की कहानी एक किन्नर के बदले की कहानी है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी से जुड़ने के लिए कई मर्डर को अंजाम देते हैं। वहीं फिल्म में अनुराग कश्यप एक पॉलिटिकल गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं।
‘हड्डी’ का ट्रेलर
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म ‘हड्डी’ का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है और लोग इस पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मैं भविष्य में देख सकता हूं कि नवाज को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने वाला है।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “अगर आपको लगता है कि आयुष्मान लड़की के गैटअप में आउटस्टैंडिंग लगते हैं तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में सोचो, उन्होंने इस फिल्म में कमाल कर दिया है।” बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप की फिल्म ‘हड्डी’ (Haddi) 7 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद ‘हड्डी’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। दर्शकों के रिस्पांस को देखकर लग रहा है कि यह फिल्म कामयाबी के नए झंडे गाढ़ेगी।