दुनिया

BANGLADESH MP MURDER : बांग्लादेशी सांसद के मर्डर में बड़ा खुलासा, हनीट्रैप से जुड़े तार, हत्या के बाद कसाई ने उतारी खाल फिर शव के किए टुकड़े-टुकड़े

Crime

कोलकाता में बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मर्डर के तार हनीट्रैप से जाकर जुड़े है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हनीट्रैप में फंसाकर बांग्लादेश से सांसद को कोलकाता लाने वाली महिला को बांग्लादेश में हिरासत में लिया गया है। महिला का नाम शिलांती रहमान है। महिला ने ही सांसद को कोलकाता बुलाया था। जहां सांसद को भयानक मौत दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिलांती रहमान बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की हत्या के मुख्य सरगना अख्तरुज्जमां शाहीन की प्रेमिका है। यह बांग्लादेशी मूल का अमेरिकी नागरिक है।

Bangladeshi MP Anwarul Azim Murder Case 768x477 1 Console Crptech

कोलकाता में बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सांसद की हत्या में उनके बचपन के दोस्त की साजिश से लेकर पांच करोड़ की सुपारी और हनीट्रैप तक का एंगल सामने आ चुका है।

जानकारी के मुताबिक महिला का नाम शिलांती रहमान है। जो सांसद की हत्याकांड के आरोपी अख्तरुज्ज्मां की प्रेमिका है। अख्तरुज्ज्मां बंगलादेशी मूल का अमेरिकी नागरिक है। इस हत्याकांड की जांच सीआईडी (CID) कर रही है। जांच की कड़ी में CID ने एक कसाई को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कसाई की पहचान 24 वर्षीय जिहाद हवलदार के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक, हत्या से दो महीने पहले ही कसाई जिहाद हवलदार अख्तरुज्ज्मां के बुलाने पर मुंबई से कोलकाता आया था।

पहले खाल निकाली, फिर मांस और हड्डी के किए टुकड़े

कसाई जिहाद हवलदार ने बताया कि अख्तरुज्जमां के आदेश पर उसने और चार अन्य बांग्लादेशी नागरिकों ने सांसद की उनके न्यूटाउन स्थित फ्लैट में गला दबाकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद उसने फ्लैट में उसके पूरे शरीर की खाल उतार दी। इसके बाद शरीर का सारा मांस निकाल लिया गया। सांसद की पहचान मिटाने के लिए मांस के छोटे-छोटे टुकड़ों को एक पॉली पैक में भरा गया और हड्डियों के भी छोटे-छोटे टुकड़े किए गए। इन सब को छोटे-छोटे पॉली पैक में अच्छे से पैक कर दिया गया।

हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने इन पॉली पैक को उठाया और कभी ट्रेन तो कभी बस के जरिए सफर करते हुए कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों में ले जाकर इन्हें फेंक दिया। आरोपी कसाई को अब कोर्ट ले जाया जाएगा और फिर शरीर के हिस्सों को रिकवर किया जाएगा।

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें