Crime

BAREILLY CRIME NEWS : भाई ही बन गया बहन की जान का दुश्मन, हत्या कर घर मे ही दफनाया शव, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Murder

जहां भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन लेते हैं तो वहीं इस रिश्ते को बरेली में एक भाई ने कलंकित कर दिया। उत्तरप्रदेश के बरेली से एक सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है। जहां एक भाई ने अपनी सगी बहन की हत्या कर दी। गिरफ्तारी के डर से आरोपी ने घर में ही शव को दफन कर दिया। फर्श खोद कर मृतका का शव बाहर निकाल कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

images 2024 04 04T111216.311 Console Crptech

मिली जानकारी के मुताबिक, सुभाषनगर के सनईया के रहने वाले लाखन पुत्र तेजपाल ने बताया कि 40 वर्षीय बहन रानी रुद्रपुर से 15 मार्च को घर आई थी। इसके बाद वह रात में ही पड़ोस में रहने वाले छोटे भाई रामू से मिलने उसके घर चली गई। उस दौरान रानी का भाई रामू घर पर अकेला ही रह रहा था। क्योंकि उसकी पत्नी बच्चों के साथ अपने मायके गयी हुई थी।

बहन रात में वह वापस नहीं आई। सुबह पता करने पर रामू ने रात में ही बहन के घर से जाने की बात कहीं थी। इसके बाद से ही बड़ा भाई लाखन उसे खोज रहा था। रानी का मोबाइल फ़ोन भी लगातार स्विच ऑफ था। इस दौरान उसने रुद्रपुर में रह रहे जीजा, रिश्तेदार के यहां मालूम करने के साथ ही आसपास में सभी परिजन और रिश्तेदार रानी की तलाश में जुटे थे। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद सुभाषनगर थाने में बहन की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

इस दौरान बड़ा भाई उसे खोजने के लिए पुलिस की मदद कर रहा था। लेकिन रामू कुछ बेफ़िक्र सा दिखायी दे रहा था। वह बहन की खोजबीन करने की बजाय अपना कमरा तैयार करने में जुटा था, उसने कमरे में फ़र्श भी डाल दिया। तभी लोगों को उस पर शक हुआ कि लेंटर डालने से पहले ही उसने कमरे में फ़र्श क्यों डाला?

बताया जा रहा है कि रामू की बहन ने भाई रामू को आटो ख़रीदने के लिये 51 हज़ार रुपये दिए थे, और बहन पैसे का तक़ादा कर रही थी, इसलिये रामू ने अपनी बहन की हत्या कर दी।

651432654 Console Crptech

बुधवार को सुभाष नगर पुलिस ने शक के आधार पर रामू को हिरासत में लेकर पूछताछ की, आरोपी रामू ने बताया कि बहन शराब पीकर इधर-उधर घूमती थी, और आये दिन विवाद खड़ा करती रहती थी। लोग उसकी बहन को लेकर ताने मारते थे, और इससे उसे काफ़ी बेइज़्ज़ती महसूस हो रही थी इसलिये उसने अपनी बहन रानी की हत्या कर दी। और घर मे ही दफन कर दिया।

जिसके बाद पुलिस रामू को उसके निर्माणाधीन कमरे पर लेकर पहुँची। कमरे में किए गए नए फर्श की खोदाई की। इस दौरान करीब चार फिट गहरा गढ्ढा खोदने के बाद रानी का शव बरामद हुआ। साथ ही उसी में से रानी का मोबाइल फ़ोन, चप्पल, चूड़ियां, और अन्य सामान भी बरामद हुआ। इसके बाद मौक़े पर तत्काल फोरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारी पहुंचे।

Screenshot 20240404 111131 Chrome Console Crptech

शव बरामद होते ही पुलिस ने आरोपी रामू को गिरफ़्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी रामू ने ही अपनी बहन की गला दबाकर हत्या के बाद शव कमरे में दफ़न कर दिया था। और फ़िर गढ्ढे के ऊपर फर्श भी डाल दिया था। उसी की निशानदेही पर शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें