बॉलीवुड

Bollywood News : SINGHAM 3 से AJAY DEVGAN का जबरदस्त फस्ट लुक आउट, फ़िल्म का लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार..

Bollywood News

बॉलीवुड की मच-अवेटेड फिल्म ‘सिंघम 3’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रोहित शेट्टी के डायेरक्शन में बनने वाली इस फिल्म से की स्टार्स का फर्स्ट लुक सामने आ चुके हैं। अब फिल्म ‘सिंघम 3’ के लीड स्टार अजय देवगन का फर्स्ट लुक आउट हुआ है। अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी झलक दिखाई है जिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। आइए देखते हैं कि फिल्म ‘सिंघम 3’ से अजय देवगन का फर्स्ट लुक पोस्टर कैसा है।

Untitled design 71 Console Crptech

 

अजय देवगन ने शेयर किया फिल्म ‘सिंघम 3’ से अपना पोस्टर
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्शन स्टार अजय देवगन ने ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी के पहले और दूसरे पार्ट में लोगों का जमकर एंटरटेन किया है। अब अजय देवगन एक बार फिर फैंस का दिल जीतने के लिए आ रहे हैं। अजय देवगन ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म ‘सिंघम 3’ से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। फिल्म ‘सिंघम 3 के नए पोस्टर में अजय देवगन सिंघम अवतार में दिख रहे हैं। वहीं, अजय देवगन के साथ एक शेर की परछाई भी दिखाई दे रही है। अजय देवगन ने इस पोस्टर के साथ लिखा है, ‘वह पराक्रमी है, वह शक्ति है, वह खतरा है, वह ताकत है, फिर दहाड़ेगा सिंघम!’ अजय देवगन के पोस्टर को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

images 65 Console Crptech

 

रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘सिंघम’ साल 2011 में और फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ 2014 में रिलीज हुई थी। इन दोनों फिल्मों को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब इस फ्रेंचाइजी फिल्म का तीसरा पार्ट यानी ‘सिंघम 3’ आने वाला है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे। वहीं, फिल्म में सिंबा यानी रणवीर सिंह और सूर्यवंशी यानी अक्षय कुमार कैमियो रोल में नजर आएंगे। फिल्म ‘सिंघम 3’ सभी स्टार्स के फर्स्ट लुक सामने आ चुके हैं जिन्होंने लोगों का ध्यान खींचा है। बताते चलें कि फिल्म ‘सिंघम 3’ साल 2024 में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ से टक्कर होने वाली है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें