Bollywood News : शाहरुख की ‘डंकी’ ने पहले दिन कितनी की कमाई, जानिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े
Bollywood News
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म डंकी गुरुवार यानि 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी हैं। किंग खान की जवान और पठान के बाद यह इस साल कि तीसरी फिल्म है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही दर्शक एक बार फिर अपने अभिनेता की फिल्म देखने के लिए उत्साहित हो उठे थे। हालांकि डंकी को जवान और पठान जितना रिस्पॉन्स नहीं मिला है। एडवांस बुकिंग में भी डंकी ने कोई रिकार्ड अपने नाम नहीं किया है। अब फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। आइए देखते हैं फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ की कमाई की हैं।
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। रिपोर्ट के मुताबिक, डंकी ने भारत में पहले दिन सभी भाषाओं में 30 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह इस साल शाहरुख खान की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म है। क्योंकि उनकी फिल्म ‘पठान’ ने पहले दिन 57₹ करोड़ कमाए, वहीं जवान ने अपनी रिलीज के पहले दिन ₹89.5 करोड़ कमाए थे।कल डंकी की रिलीज के साथ ही फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन भी सामने आने लगे थे। कई ट्रेड एनालिस्ट ने फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 35 से 40 करोड़ के आसपास का बताया था और कुछ वैसा ही देखने को भी मिला। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी देने वाली सैकनिल्क की रिपोर्ट पर नजर डालें तो शाहरुख खान की डंकी ने पहले दिन 30 करोड़ का बिजनेस किया है।
बात की जाए ओपनिंग की तो पिछली दो फिल्मों के हिट ग्राफ को देखते हुए फैंस को डंकी से भी उसी तरह के धमाके की उम्मीद थी तभी तो एडवांस बुकिंग में भी फिल्म ने अपनी झोली में अच्छे खासे करोड़ जेब में किए और इसी का नतीजा था कि डंकी के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देखने के लिए कई थिएटर लगभग फुल थे।