CHHATTISGARH ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार कार दीवार से टकराई, तीन लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर

दर्दनाक हादसा
बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां तखतपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बिलासपुर सिम्स अस्पताल ले गई, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. यह घटना बिलासपुर-मुंगेली राज्य मार्ग पर बिनौरी गांव की है।
जानकारी के अनुसार, तखतपुर के ग्राम काठाकोनी निवासी पवन रात्रे, खजूरी नवागांव निवासी सुरेश वासुदेव और विजय राजपूत तथा मोनू यादव व जयंत वैष्णव कार से बिलासपुर प्लंबर का काम करके वापस लौट रहे थे। दोपहर करीब 2:30 बजे जब वे बिनोरी मोड़ के पास पहुंचे, तो उनकी कार अनियंत्रित होकर एक दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पवन रात्रे, सुरेश वासुदेव और विजय राजपूत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मोनू यादव और जयंत वैष्णव को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच में जुटी है।