Chattisgarh Accident News
दुर्ग / जिले से नए साल के पहले ही दिन एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां स्कूल जा रही शिक्षिका को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पूरा मामला पाटन थाना क्षेत्र का हैं।
जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत पतोरा के आश्रित ग्राम देउर झाल की रहने वाली अम्नेश्वरी कुर्रे पतोरा स्कूल में शिक्षिका थी शीतकालीन सत्र की छुट्टी समाप्त होने के बाद आज अम्नेश्वरी कुर्रे अपने स्कूटी से ग्राम पतोरा के स्कूल जा रही थी। तभी दुर्ग पाटन मुख्य मार्ग पर पतोरा नाला के पास तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि स्कूटी और कार की टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही महिला की मौत हो गई। वहीं स्कूटी दो टुकड़ों में बट गई हादसे के बाद कार भी अनियंत्रित होकर रोड से निचे उतर गई हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेजवाया गया इस हादसे के बाद ग्राम के लोगों में आक्रोश देखा गया। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।