JANJGIR CHAMPA NEWS : अंतर-जिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की 10 बाइक बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / जिले की चांपा पुलिस और RPF ने बाइक चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजिला स्तर पर सक्रिय चोरों के नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया। इस ऑपरेशन में पुलिस ने 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जिनकी कीमत करीब 8 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही, 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में की गई।
मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि पंडाहरदी जैजैपुर निवासी प्रार्थी राधेश्याम धिरहे ने 6 जुलाई 2025 को थाना चांपा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की 5 जुलाई को वह अपने किसी निजी काम से रेलवे स्टेशन चांपा गया था और अपनी मोटरसाइकिल को स्टेशन के बाहर खड़ी किया था, थोड़ी देर बाद आकर देखा तो उसकी मोटर साइकिल वहां पर नहीं थी जिसे किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया। सूचना पर थाना चांपा में चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार को दी गई. जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल घटना स्थल जाकर पता तलाश करने एवं अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद तत्काल थाना चांपा से एक टीम मौके की ओर रवाना किया गया. पुलिस टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन स्थित त्च्थ् कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को आर.पी.एफ पौस्ट चांपा की मदद से चेक किया गया। जिसमें घटना दिनांक को दो व्यक्ति संदिग्ध रूप से स्टेशन परिसर पर घूमते दिखे. बारीकी से फुटेज चेक करने पर दोनों व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी की मोटरसाइकिल को चोरी करते वीडियो में देखा गया।
फुटेज के आधार पर आरोपियों के संबंध में पता तलाश करने पर पता चला कि दोनों व्यक्ति ट्रेन में समान बेचने का काम करते हैं और स्टेशन के पास घूम रहे हैं, सूचना मिलने पर तत्काल घेरा बंदी करके दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिनसे चोरी की गई मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर पहले तो पुलिस को गुमराह करते रहे. फिर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वह कोरबा के रहने वाले हैं और ट्रेन में घूम-घूम कर सामान बेचने का काम करते हैं और अलग-अलग स्टेशन में उतरकर स्टेशन के बाहर पार्किंग के सुनसान एरिया में रखें मोटरसाइकिल को निशाना बनाकर चोरी करते हैं।
दोनों आरोपियों से निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 10 नग मोटरसाइकिल जिसमें हीरो पैशन प्रो – 03, यामहा – 01, हीरो स्प्लेडर – 01, एचएफ डिलक्स – 03, प्लसर – 01, होण्डा – 01, जिनकी अनुमानित कीमत करीब ₹800000 (आठ लाख रूपये) को जप्त किया गया। चोरी करना अपना जुर्म स्वीकार करने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कारवाई में थाना प्रभारी चांपा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, आरपीएफ पोस्ट चाम्पा प्रभारी निरीक्षक पुरूषोत्म तिवारी, उपनिरीक्षक डी के हरवंश एवं आर.पी.एफ. स्टाफ एवं थाना चांपा से उप निरीक्षक बेल्सज्जर लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक लम्बोदार सिंह, आरक्षक मुद्रिका दुबे, आकाश कलोशिया, आदित्य सिंह, वीरेश सिंह, जैकब तिर्की का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1- रोशन भट्ट पिता सुभाष भट्ट उम्र 19 वर्ष निवासी गेरवानी सरासर चैक थाना पुंजीपथरा जिला रायगढ
2- प्रमोद चैहान पिता हरि राम चैहान उम्र 20 वर्ष निवासी न्यू रेलवे कॉलोनी थाना सिटी कोतवाली कोरबा