छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH CRIME NEWS : चरित्र शंका में पति ने की पत्नी की हत्या, तीन महीने पहले हुई थी शादी

धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। जहां चरित्र शंका के शक में पति ने पत्नी की हंसिया से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। इस वारदात से नगर में सनसनी फैल गई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला नगरी थाना क्षेत्र के नगरी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 कोटपारा की है, बताया जा रहा है कि तीन माह पूर्व आरोपी और मृतिका की शादी हुई, वहीं शादी के कुछ ही महीने बाद आरोपी पति धनेश्वर पटेल (26 वर्ष) ने घर के कमरे में अपने पत्नी मिनाक्षी पटेल की हंसिया से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी के माता-पिता घटना के वक्त कहीं बाहर गए थे उसी दौरान पति ने पत्नी की हत्या कर दी।

मामले में नगरी थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ने बताया कि नगरी वार्ड क्रमांक 15 कोटपारा में पति ने अपने की हत्या कर दी, बताया जा रहा है कि अपने पत्नी अपने पत्नी की चरित्र पर शंका करता था और किसी के साथ कहीं जाने पर विवाद करता था, फिर विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की हत्या कर दी।

Related Articles

Back to top button