CHHATTISGARH CRIME NEWS : शिक्षक पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

नारायणपुर / छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ओरछा अस्पताल भिजवाया गया। हत्या के बाद आरोपी शिक्षक ने खुद पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी और अपराध स्वीकार किया।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम लगभग 5 बजे के करीब मृतका सुंदरी उसेंडी अपने मायके जबगुड़ा से अपनी बेटी सुमित्रा के साथ ओरछा आ रही थी तभी आरोपी शिक्षक रूपसिंग उसेंडी और उसके भाई ने बीच रास्ते में मृतका को रोक कर पहले उसके साथ मारपीट की फिर धारदार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया. पर इससे पहले सुमित्रा को मौके से भाग जाने कहा. मृतका आरोपी शिक्षक की दूसरी पत्नी थी. मृतका की 12 साल की लड़की और 8 साल का एक लड़का है।
जानकारी के मुताबिक, और इसके साथ ही आरोपी के चार पत्नियां हैं. घटना के कुछ पूर्व से ही शिक्षक नारायणपुर निवासी किसी दूसरी बेवा के साथ रह रहा था जो मृतका को नागवार गुजरी और वह आरोपी शिक्षक से झगड़ा कर रही थी, इससे परेशान आरोपी शिक्षक ने मृतका सुन्दरी उसेंडी पर जान लेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतका सुन्दरी उसेंडी पिछले कुछ महीने से आरोपी शिक्षक से अलग रह रही थी. मृतका द्वारा आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया गया था. न्यायालय ने प्रतिमाह रु 10 हजार गुजारा भत्ता पत्नी को देने का आदेश पति को दिया था।