CHHATTISGARH CRIME NEWS : गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली पत्नी, पति ने डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
Murder
गरियाबंद / छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां गैर मर्द के साथ अपनी पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख पति का पारा ऐसा चढ़ा कि उसने ताबड़तोड़ डंडे से हमला कर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना दूसरे दिन पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, ब्लॉक मुख्यालय मैनपुर से 13 किलोमीटर दूर शोभा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अड़गड़ी निवासी अनिता का अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे। इसे लेकर उसका अपने पति धुरवा राम नेताम से कई बार विवाद हो चुका था। गुरुवार को क्षेत्र में नवाखाई त्योहार था ग्रामीण त्योहार में व्यस्त थे। इस बीच जब पति घर पहुंचा तो अपनी पत्नी को गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर गुस्से से आग बबूला हो गया। उसने अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ डंडे से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
नवाखाई पर्व होने के कारण गुरुवार को घटना की जानकारी लोगों को देर शाम को लगी शुक्रवार को ग्रामीणों ने इसकी जानकारी शोभा थाना में दी। शोभा थाना प्रभारी हिमाचल ध्रुव टीम के साथ ग्राम अड़गड़ी पहुंचे मामले की प्रारंभिक जांच करते हुए आरोपी पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। वहीं पंचनामा बनाकर महिला का शव पीएम के लिए मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
SDOP पुलिस मैनपुर बाजीलाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना शोभा थाना क्षेत्र ग्राम अडगडी की है। पति ने अपनी पत्नी को गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर उस पर डंडे से वार कर हत्या की है, पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।