Fashion

CHHATTISGARH LIQUOR SCAM : EOW ने ढेबर के पिता के खेत से बरामद किया जला हुआ नकली होलोग्राम, सबूत मिटाने के लिए जलाने की आशंका, तीन आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

रायपुर / छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में EOW ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी अनवर ढेबर के पिता के धनेली स्थित खेत में गड़ा नकली होलोग्राम का जखीरा बरामद किया है। सबूत मिटाने के लिए नकली होलोग्राम को जलाने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में EOW ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार शराब घोटाला में ED के छापों के बाद ही इन होलोग्राम को जलाने का प्रयास किया गया था, लेकिन वे पूरी तरह जल नहीं पाए औरED ACB ने जब्त कर लिया।

image 13 696x292 1 Console Crptech

इस मामले में गिरफ्तार आरोपी अनुराग द्विवेदी, अमित सिंह, दीपक दुआरी से EOW पूछताछ करेगी, जिसमें बड़ा खुलासा हो सकता है। बताया जा रहा कि अमित सिंह गिरफ्तार अरविंद सिंह का भतीजा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला के लिए नकली होलोग्राम का प्रयोग किया गया था। इस मामले की ED के बाद ACB भी जांच कर रही है। इस मामले में ACB ने हाल ही में 10 हजार से अधिक पन्नों का चालान कोर्ट में पेश किया है। अफसरों के अनुसार दोनों एजेंसियों की लंबी जांच के बावजूद अब तक नकली होलोग्राम किसी के हाथ नहीं लगा था।

ACB के सूत्रों ने बताया कि आज मुखबीर के जरिए धनेली के एक खेत में होलोग्राम दबे होने की सूचना मिली इसके बाद ACB की टीम ने वहां दबिश दी। मौके पर जेसीबी से खोदाई कराई गई। इस दौरान जमीन के नीचे से जले हुए होलोग्राम जब्‍त किए गए। अफसरों ने बताया कि धनेली में जिस खेत से यह होलोग्राम जब्‍त किया गया है, वह रायपुर के महापौर एजाज ढेबर और अनवर ढेबर के पिता जहीर हाजी अहमद के नाम पर है। सूत्रों के अनुसार शराब घोटाला में ED के छापों के बाद ही इन होलोग्राम को जलाने का प्रयास किया गया था, लेकिन वे पूरी तरह जल नहीं पाए।

बता दें कि आरोप है कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान राज्‍य में नकली होलोग्राम के जरिये सरकारी शराब दुकानों ने शराब बेचे गए और उसका पूरा पैसा लोगों ने की जेब में गया। ACB की चार्जशीट में IAS निरंजनदास, अनिल टूटेजा, उनके पुत्र यश टूटेजा के साथ एके त्रिपाठी, विवेक ढांड और तत्‍कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा का नाम शामिल है। शराब घोटला में ही अनवर ढेबर, अरविंद सिंह, विजय भाटिया के साथ ही एक दर्जन से ज्‍यादा आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें