कोरबा
Chhattisgarh News : बांगो हसदेव डेम में पिकनिक मनाने पहुंचे 6 लोग फंसे पानी के तेज बहाव में, रेस्क्यू टीम ने फंसे लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला

Chhattisgarh News
कोरबा / बांगों हसदेव डेम में पिकनिक मनाने पहुंचे 6 लोग फंसे पानी के तेज बहाव में हाइडल प्लांट द्वारा हसदेव नदी का गेट खोलने के पूर्व सायरन बजाया गया लेकिन परिवार ने ध्यान नही दिया CSEB हाइडल प्लांट पानी के बहाव को कम करने हाइडल प्लांट को बन्द कर बांगों पुलिस, डायल 112 के साथ CSEB अधिकारी रेस्क्यू कर सकुशल परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला बांगों थाना क्षेत्र के बांगों हसदेव डेम की घटना बाकी मोगरा के रहने वाली रंजन वर्मा परिवार, बांगो थाना प्रभारी मनीष नागर किशन कन्हैया, दुष्यंत गोभिल चालक नागेंद्र गुप्ता बांगो हैडल प्लांट के टीम गंगा चौहान राय सिंह खिलावन मिरि बचाव कार्य सफल रेस्क्यू किया गया।