मुहं में छिपकली घुसने से 3 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत, क्षेत्र में पसरा मातम
कोरबा / बांकीमोंगरा में 3 वर्षीय मासूम के मुंह में छिपकली गिरने और उसके जहर के असर से मासूम की मौत हो गई।
बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र के नागिनभांठा मोहल्ले से यह घटना सामने आई है। हृदय विदारक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार सांडे का सबसे छोटा पुत्र जगदीश उम्र क 3 वर्ष घर पर सो रहा था। बच्चें की मां बबली सांडे पास के ही दुकान से कुछ सामान लेने गई हुई थी। इसी दौरान एक छिपकली मासूम के मुंह में गिर पड़ी। और छिपकली के जहर से मासूम की मौत हो गई। जब बच्चे की मां कुछ देर बाद घर वापस आई और वह बच्चे के पास गई तो बेटे के मुंह में अजीब सी चीज देखकर वह सन्न हो गई। ध्यान से देखा तो बच्चे के मुंह में छिपकली दबी हुई थी। उसने तुरंत आसपास के लोगों को इसके बारे में बताया। लोग उसके घर पर इकट्ठा हुए। और पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
मासूम बच्चे की मौत के बाद से पूरे गांव में मातम छा गया। फिरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।