छत्तीसगढ़
CHHATTISGARH NEWS : बाड़ी में सब्जी तोड़ रहे बुजुर्ग की करेंट लगने से मौत
![20240630 160430 Console Crptech](https://rbnews24.com/wp-content/uploads/2024/06/20240630_160430-780x470.jpg)
Chhattisgarh
बलौदाबाजार / जिले के कसडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैजनाथ में बाड़ी में लगे बिजली तार की चपेट में आने से 65 वर्षीय पंचराम साहू की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक ने बाड़ी में सब्जी लगाया था जिसकी देखरेख व सब्जी तोड़ने गया था। इस दौरान बाड़ी में लगे करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। उक्त घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना कसडोल पुलिस को दी उक्त सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।