छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक, पिस्टल लेकर CM हाउस पहुंचा युवक

Chhattisgarh

रायपुर / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। एक युवक पिस्टल लेकर सीएम हाउस पहुंचा था, जिसे सीएम कक्ष के बाहर रोककर पिस्टल जब्त की गई। इस मामले में 8 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया है।

images 2024 02 28T123452.617 Console Crptech

दरअसल यह मामला 25 फरवरी की है। सीएम साय से मुलाकात करने पहुंचा एक युवक पिस्टल लेकर CM हाउस में घुस गया था। यह शख्स लाइसेंसी पिस्टल लेकर सीएम आवास तक आ गया था, लेकिन सीएम कक्ष के बाहर उसे रोक लिया गया। फिर उस शख्‍स की पिस्‍टल जब्त कर ली गई। बताया जा रहा है कि यह शख्स व्हीआईपी गाड़ी में आया था, जिसके चलते उनकी चेकिंग नहीं की गई थी।

28ko9 jpg Console Crptech

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में एडीजी इंटेलिजेंस ने 8 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अभी और सुरक्षा अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें