
जिला पंचायत जांजगीर-चांपा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन 5 मार्च को
जांजगीर-चांपा / कलेक्टर आकाश छिकारा द्वारा जिला पंचायत जांजगीर-चांपा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति एवं तिथि निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार अपर कलेक्टर उज्जवल पोरवाल पीठासीन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर शशि कुमार चौधरी सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला पंचायत जांजगीर-चांपा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन 5 मार्च 2025 को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत जांजगीर-चांपा के सभाकक्ष में किया जाएगा।
ग्राम पंचायतों का प्रथम सम्मिलन 3 मार्च को
छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत ग्राम पंचायतो का प्रथम सम्मिलन 3 मार्च को आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर आकाश छिकारा द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया है कि प्रथम सम्मिलन की कार्यवाही सुचारू रूप से संपन्न हो।