Crime

JANJGIR CHAMPA : चोरी के आटो के साथ चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चौकी नैला पुलिस की कार्यवाही

मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता

जांजगीर चांपा /  प्रार्थी अविनाश चौहान उम्र 32 वर्ष साकिन नैला बजरंगीपारा चौकी नैला का रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 06.10.2023 को सुबह करीब 08:45 बजे अग्रसेन भवन नैला में था तभी एक व्यक्ति आया जो बोला कि बिलासपुर जाना है। कितना पैसा लगेगा तब मैं उसे 1,500/ रूपये लगेगा कहकर बताया तब वह ठीक है चलो तब मै उसे बोला की मै खाना खाकर आ रहा हूं। गाड़ी में बैठना कहकर मै उसे आटो गाड़ी में बैठाकर अपने घर खाना खाने गया करीब 20 मिनट बाद घर से वापस अपने आटो के पास अग्रसेन भवन के सामने आया तो देखा की मेरी आटो क्रमांक CG -10- AM- 9039 वहा पर नही था। सवारी ग्राहक भी नही था, आटो वाहन को मैं आस पास खोज रहा था नही मिला। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी नैला में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 702/23 धारा 379 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान मुखबीर सूचना मिला की सवारीं आरोपी धर्मेन्द्र कुमार पात्रे उम्र 37 वर्ष, साकिन लिमतरा वार्ड नं. 17 थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा आटो को चोरी कर ले गया है। की सूचना पर उनके घर पर रेड कार्यवाही किया गया, जिसको हिरासत में लेकर चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किए जाने से उसके मेमोरेण्डम कथन के तहत चोरी किये गये मशरूका आटो क्रमांक CG10 AM 9039 बरामद किया जाकर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है।

विवेचना दौरान आरोपी धर्मेन्द्र कुमार पात्रे के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सत्यम चौहान चौकी प्रभारी एवं प्र.आर. रूद्रनारायण कश्यप, आर. संतोष प्रधान, एवम निरी प्रवीण कुमार दुवेदी, एवं सायबर सेल जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें