CHHATTISGARH NEWS : तांदुला ब्रिज में फांसी के फंदे से लटकी मिली युवक की लाश, फैली सनसनी

Chhattisgarh News
दुर्ग / जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है यह तांदुला नदी के ब्रिज पर फांसी लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है। युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यो उठाया इसके कारणों का पता अभी नही चल सका है। मिली जानकारी के अनुसार पिता कृष्णा पटेल ने बताया की उसका बेटा ललित सुबह 5:30 बजे घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला था। सुबह जब ग्रामीण घूमने निकले तो देखा कि युवक ने फांसी लगा ली है। इसके बाद उन्होनो ललित के परिजनों को इसकी सूचना दी सूचना पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे जिसके बाद पुलिस को सूचना दीपुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम उन्हें सूचना मिली थी कि तांदुला नदी पर बन रहे ब्रिज पर किसी युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। विनायकपुर निवासी कृष्णा पटेल ने खुद थाने जाकर सूचना दी की उनके 29 वर्षीय बेटे ललित कुमार पटेल ने खुदकुशी की है। थाना प्रभारी ने एसआई दिनेश वर्मा को मौके पर भेजा। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।