छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : ASI ने थाने में लगाई फांसी, मचा हड़कंप

बालोद / छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से बड़ी खबर सामने आई है, यहां दल्लीराजहरा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (ASI) हीरामन मंडावी ने थाने के पुलिस स्टाफ बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलते ही पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मंडावी लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटनास्थल से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फारेंसिक टीम द्वारा बैरक की जांच की जा रही है। साथ ही, ASI के सहकर्मियों और स्वजनों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या कोई मानसिक या व्यक्तिगत दबाव इस घटना का कारण था।

Related Articles

Back to top button