Durg
CHHATTISGARH NEWS : नशीली टेबलेट के साथ युवती गिरफ्तार
Chhattisgarh News
दुर्ग / जिले से एक खबर सामने आई है मोहन नगर पुलिस ने नशीली टेबलेट बिक्री करते हुए एक युवती को नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुखीबर से सूचना मिली कि शंकर नगर दुर्ग निवासी आकांक्षा खंडेलवाल 31 वर्ष राजेन्द्र साहू के खाली प्लाट शंकर नगर दुर्ग में नशीली टेबलेट रखकर बिक्री कर रही है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर युवती को घेराबंदी कर पकड़ा युवती के पास से Alprazolam Ram 0.5 Tablets अल्प्राजोलम की टेबलेट कुल 4800 नग कीमती 45000 रुपये को बरामद किया गया आरोपी युवती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।