Durg

CHHATTISGARH NEWS : नशीली टेबलेट के साथ युवती गिरफ्तार

Chhattisgarh News

दुर्ग / जिले से एक खबर सामने आई है मोहन नगर पुलिस ने नशीली टेबलेट बिक्री करते हुए एक युवती को नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।

images 2023 12 23T103910.735 Console Crptechपुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुखीबर से सूचना मिली कि शंकर नगर दुर्ग निवासी आकांक्षा खंडेलवाल 31 वर्ष राजेन्द्र साहू के खाली प्लाट शंकर नगर दुर्ग में नशीली टेबलेट रखकर बिक्री कर रही है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर युवती को घेराबंदी कर पकड़ा युवती के पास से Alprazolam Ram 0.5 Tablets अल्प्राजोलम की टेबलेट कुल 4800 नग कीमती 45000 रुपये को बरामद किया गया आरोपी युवती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें